राजीव भाई के निधन पर देश- विदेश से आए शोक संदेश
OM
Patanjali Yog Peeth Canada is extremely shocked and grief stricken to learn the news of loss of our beloved Bharat Swabhiman national leader, Shri Rajiv Dixit Ji. We would like to express our profound sorrow and heartfelt condolences to the Dixit family and whole Patanjali family.We pray to Almighty to give them all the courage, strength and support to withstand this saddened and sudden loss. Shri Rajiv Dixit ji was a renowned spokesman and frontline activist for Bharat Swabhiman. He gave selflessly of himself for promoting Swami RamDev Ji’s mission across the globe and he touched many lives along the way. It is a great loss to our Country especially at this time when his presence was greatly needed. The country has lost a great towering leader. But we should have the inspiration from him, sacrifice for the country. Ask less give more to the country. Shri Rajiv Dixit ji will always remain in our hearts and his contributions to the country will never go unnoticed. Nation will always remember him.A golden heart stopped beating, hardworking hands at rest.God broke our hearts to prove to us, He only takes the best. Our salute to GREAT MAN. May GOD rest his soul in Peace.
On Behalf of PYP (UK) Trust, Sunita Poddar offered her condolences for Rajiv Dixit' death.Dr. Gagan Bhalla Trustee
Patanjali Yogpeeth Canada
OM Shraddhanjali from Mauritius.
Jayesh Bhansali - InterNational Yog Referee
------------------------------------------------------------------------------------
Bharat K Thacker, President, Bharat Swabhiman Trust & Patanjali Yog Samiti Kutch, "Kailash" Shop no. T.D.X. 5&6, Opposte ST stand Adipur Kutch
------------------------------------------------------------------------------------
om, we deeply mourn the sudden & untimely demise of Bhai Rajiv Dikshit JI on 30th Nov'10 at Bhilai. Mahesh Munka,MM963 Mandal Prabhari,upper Assam Patanjali Yog Samity,Assam
------------------------------------------------------------------------------------
Pls accept our heartfelt condolences on the sad demise of Shri Rajivji. May god give all of us strength to bear the great loss. Om Popatrao Kadam Shashi Rao President Mulund Zilla
------------------------------------------------------------------------------------
श्रधांजलि – 30 नवम्बर 2010
धन्य है वह जीवन जिसके वियोग मे योग को भी विलखता कडोरो ने देखा आज प्रातः काल पांच बजे आस्था चैनल के माध्यम से राजीव भाई के आकस्मिक निधन की बात सुनकर हम शोक स्तब्ध रह गये है. पूज्यश्री के रून्धे कंठ , कम्पित हाथ और नम आंखो को देख कर ऐसा लग रहा था जैसे धीरज ने भी धीरज खो दिया है. धन्य है वह जीवन जिसके वियोग मे स्वयम योग को भी विलखता हुआ कडोरो लोगोने टी वी पर देखा. राजीव भाई का स्वदेश प्रेम और स्वदेशी का ज्ञान अद्वितीय था और ईसी पथ पर चलते हुये उन्होने अपने जीवन की आहूती दी है. उनका बलिदान सभी राष्ट्रभक्तो के लिवे परमाणु का काम करेगी .
कृष्णदेव सिह मृणाल 816 विजय नगर जबलपुर ( मध्य प्रदेश )
------------------------------------------------------------------------------------
Omji. A Condolence meeting was held at 5p.m. today on 1st Dec'10 at the Office of the District P.Y.S., Kamrup Metro, Assam in Honour of Bhai Rajivji's Amar Aatma in presence of Corporate and other members of PYS/BST, all Yog Teachers and Office bearers. Your's brotherly
Pramod Saha-Rajya Prabhari, Assam & President PYS & BST, Kamrup Metro,
------------------------------------------------------------------------------------
C O N D O L E N C E
Patanjali Yog Samiti Manipur, Imphal, expresses its deep sense of sorrow and grief on the sudden and untimely demise of our great leader, SHRI RAJIVBHAIJI. An emergency condolence meeting was held by the members of the Samiti on Tuesday, the 30 th November 2010 at 6 am. in his presence & headed by our Northeast Co-Ordinator, SHRI SHYAM SHANKARJI, at Smt. Sinam Shyama Devi Town Hall, Chingmeirong West Imphal, and observed a 1 (one) minute silence as a mark of respect to the departed leader. The Samiti also shares the grief of the bereaved family members, relatives & above all the members of Patanjali Yogpeeth Samiti & Bharat Swabhiman Trust With Regards,
M. BINODKUMAR SINGH On behalf of PATANJALI YOG SAMITI MANIPUR Chingmeirong West Imphal, Manipur
------------------------------------------------------------------------------------
"Om" A condolence meeting was held at Patanjali Yog Samity, Kohima Unit on 1st Dec'2010 at 3:00 p.m. regarding the sudden demise of Shri. Rajiv Dixit. Meeting was held on the presence of Shri. MKR Pillai, Rajya Prabhari, Shri. Santu Thapa, Jilla Prabhari and other executive and working members of the samity. Here I am forwarding the copy of the mesage for your reference.Thanking you
MKR PILLAI Rajya Prabhari
------------------------------------------------------------------------------------
om, ji rajiv dixit ji ab tak hamare beech sthool roop me rahte the. ab suksham roop me rahenge. bharat swabhiman ka aandoln ab aur satarkata se sanchalit hoga. unki ek aatma asankhya aatmaon ko anupranit karegi. unka sapana nisfal nahi jayega. ve sighra hi parivertit roop me hamare sath honge. Om shantih.....shantih.........shantih.
------------------------------------------------------------------------------------
OM JI SOK-SHRANDHANJALI SABHA IN MEMORY OF RAJIV BHAI WAS ORGANISED AT STATE OFFICE OF PATANJALI YOG SAMITI AND BHARAT SWABHIMAN SIKKIM AT SINGTAM . SUCH SOK SABHA IS ALSO ORGANISED IN ALL FOUR DISTRICT OF SIKKIM TODAY AT 3 PM ON 01.12.2010
RAM PRASAD SIKKIM
------------------------------------------------------------------------------------
Respected Dr.Jaideep Ji, I still remember an afternoon when I came to see you last year in Dec. you took me for lunch in the canteen. Rajiv Bhai was having lunch on the same table. It was matter of pride for me to sit there with him. Simple , down to earth Human Being that he was. An encyclopedia, an institute in himself. SALUTE to the Departed HERO. " Chithi na koi sandesh, Jane wo konsa desh jahan tum chale gayey" With warm regards:
Ravi Kamra 15,Yogi Marg, Jai Ambey Colony, Mazdoor Nagar,Ajmer Road Jaipur
"HAR SUBAH KI SHURUAAT YOG SE"
------------------------------------------------------------------------------------
This news is really Sad news and we all pray to God for deep peace to Holly Soul AUM
Jayaram Thakkar Co ordinator for yog teaching in Africa ( PYPT ) Head Technical Support Services, Shelys Pharmaceuticals Ltd. New Bagamoyo Road , Mwenge, Plot No. 696, Block No. 32, PO Box: 3016, Dar-es- Salaam , Tanzania Tel : +255 22 2771715/6/7 extn: 1302
------------------------------------------------------------------------------------
Oom, Aaj Bharath Swabhiman Sachiv Shri Rajeev Dixit bhai ne, Ma Bharathi ki seva mein apane jeevan ka sarvocha balidan dediye hai. Unke Antim Dharshan Keliye Haridwar mai 30/11/2010 1PM Kal 1 Dec Kankhal mai Unke Antim sanskar ki jayegi. Mai apne ki tarapse Unki Atmako shanti mile, Bhagavan se yaha prathana kartha hoo. Thanks & regards,
Suguresh / Capgemini / Bangalore Consultant / Bombardier Project
------------------------------------------------------------------------------------
“OM” Please accept my sincere sympathy on the sudden demise of Shri. Rajiv Dixit who was a Bharatiya's great personality and he is the one of the Bharatiya who deserves for calling True Bharatiya Revolutionary and Patriotic. His death was a total shock to all of us. It was so unexpected. I had the pleasure of listening his lectures on many organizational events. He was a tireless worker and a great asset to our samity. I know that death is never easy to accept, but I know that when it is so unexpected it adds to the grief. I know for sure that I would have liked the opportunity to let him know how highly regarded he was. Giving his life for the country is the highest act of patriotism possible. Shri. Rajiv Dixit was a true patriot. His bravery and dedication towards the Motherland are evident. I wanted to let you know how very sorry I am as well as the entire active members of our samity. Please extend our sympathy to his braved family. In Sympathy,
M K R PILLAI Rajya Prabhari NAGALAND
------------------------------------------------------------------------------------
Bharat Swabhiman and Patanjli yog Samiti Bhiwani is shocked on untimely and sudden demise of Sh Rajiv Dikxit ji . May god bless the departed soul .Parbhu unki Divangat Atma ko apne shiri charno me sthan pradan karen.
All Members of Bhiwani Distt.
------------------------------------------------------------------------------------
OM Pujya Acharyaji, I saw this shocking news on Aastha this morning and we are very saddened by the untimely demise of Sh. Rajivji Dixit, such a pillar for Bharat Swabhiman. I was stunned as I have had the privilege of meeting him last year only and was very impressed by his speeches on Bharat. All the issues he spoke about really portrayed his unconditional dedicated love for the country and the cause. He was one of a kind and will be sorely missed. It's a big loss for the cause and Bharat as a whole, We join you in the prayers for the peace for the departed Soul. Please convey our condolences to Pujya Swamiji. Best regards,
Lovely Lall D.C Area Coordinator
------------------------------------------------------------------------------------
भाई राजीव दीक्षित जी का दुखद निधन स्वदेशी के प्रखर वक्ता, भारत स्वभिमान के राष्टीय सचिव भाई राजीव दीक्षित जी का कल रात भिलाई मे एक सभा के लिये जाते समय आसम्यिक दुखद निधन हो गया । भाई राजीव दीक्षित जी ९ फ़रवरी २०१० को सागर प्रवास पर आये तथा रवीन्द्र भवन ने एक सभा को संबोधित किया था । भाई राजीव दीक्षित जी के दुखद निधन पर सागर मे भारत स्वाभिमान और पंतजलि योग समिति की शोक सभा यूनीवर्सिटी रोड स्थित झिरिया माता मंदिर मे १ दिसम्बर को शाम ३ बजे
डा. के कृष्णा राव प्रांतीय संवाद प्रभारी म.प्र. (पश्चिम)
------------------------------------------------------------------------------------
OM All! Patanjali Yogpeeth USA Trust Pariwar is extremely saddened by the untimely demise of our beloved Rajivji. He was the True Ratan of Bharat and it is a very big loss for all of us. He will be sorely missed. We pray to the Almighty for the peace to the departed soul and strength to his family and Patanjali Pariwar to bear this huge loss. OM........ Shanti........Shanti...........Shanti!
Kind Regards, Shekhar Agrawal Patanjali Yogpeeth (USA) Trust
------------------------------------------------------------------------------------
Respected Dr.Jaideep Ji, We had a meeting of Patanjali Yog Samiti & Bharat Swabhiman,Jaipur at 3 PM to mourn the sad and sudden demise of Shri Rajive Bhai presided over by the Jaipur Ziladhyaksh Sh.Ranu Lal Sharma.
Ravi Kamra 15,Yogi Marg, Jai Ambey Colony, Mazdoor Nagar,Ajmer Road Jaipur
------------------------------------------------------------------------------------
ओमजी पतंजलि योग समिति दमन जिला ओर से दों शब्द . आज.हमने भारत देश का बहुत बड़ा सपूत खोया है | इसका हमें जिंदगी भर खेद रहेगा | भाई राजीवजी हम सोचते है क़ि आप कही नहीं गए पर आप हमारे साथ है सिर्फ फर्क इंतना है क़ि आप ऊपर है और हम निचे है | मतलब आपकी आत्मा हमारे साथ है और हमेशा साथ रहेगी | आपका जो स्वप्न है वह हम पूरा करके ही रहगे | प्रभु आपकी आत्मा को शांति दे यही प्रार्थना
दमन जिला समिति .और .रमेशभाई
------------------------------------------------------------------------------------
ॐ, विदित हो की भारत स्वाभिमान के राष्ट्रीय महासचिव श्रद्धेय राजीव दीक्षित का विगत २९/११/१० को रात्रि आकस्मिक देहांत होने की सूचना मिलते ही पतंजलि योग समिति, महिला समिति व् भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के द्वारा शिलचर में १/१२/१० को शोकसभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता सुकुमार नाथ ने की. सभा में सर्व श्री सजल धर, ज्योतिन्द्रमोहन दास, अरुण चक्रवर्ती, शेफाली भारती, सुनील कुमार सिंह, शिवाणु कर, दिलीप कुमार आदि वक्ताओ ने राजीवजी के बारे में अपना विचार व्यक्त किया. उपस्थित सदस्यों ने उनके अधूरे कार्यो को पूर्ण करने का संकल्प लिया.
ओमजी आज धारवाड़ में श्रधेय भाई राजीवजी को श्रधांजलि अर्पित की गई जिसके फोटो भेज रहे है. आज ३ बजे पुरे प्रान्त में सभी जिल्लो में तहसीलों में श्रधांजलि सभा का आयोजन कर संकल्प लिया गया की हम सब मिलकर उनके सपनो को साकार करेंगे.
भंवरलाल आर्य प्रान्त प्रभारी प.यो.स.कर्नाटक उत्तर ०९००८१००८८२
------------------------------------------------------------------------------------
सम्माननीय बंधु , सादर वन्देमातरम| आज मेरा मन बहुत ही दुखी हुआ जब से मैने यह समाचार सुना की आजादी बचाओआन्दोलन के प्रणेता राजीव दीक्षित हमारे बीच भोतिक रूप से अब नहीं रहें |राजीव दीक्षित के असामयिक निधन पर मैं एक ऐसे दुःख से भर गया हूँ जिसका कोई मरहम नहीं हैं |देश भक्त राजीव दीक्षित ने अपने जीवन के बहुतायत वर्ष देश की सेवा में,राष्ट्र के अच्छेभविष्य को बनाने में अपना करियर ,अपनी सारी चेतना शक्ती देश के चरणों में अर्पित कर दी |शहीद राजीव दीक्षित की देश भक्ति को नमन करता हूँ ,स्वदेशी आन्दोलन को महात्मा गांधी के बढ स्वतन्त्र भारत में यदी नये रूप में देश के युवाओं के बीच रखा हो तो वह नाम हैं राजीव दीक्षित |देश भक्तों के सिरमोर आजादी को बचाने के लिए विदेशी कम्पनियों के उत्पादों पुर जोर विरोध करनेवाली उ स अज़ीम सक्सियत के ज्ञान से सभी अभिभूत रहे | मैंउस देश भक्त को बड़े ही दुःख के साथ आज स्रादंज्ली देते हुए इश्वर से एक शिकायत करता हूँ की इस देश के पास राजीव दीक्षित जेसे देश भक्त कम हैं क्यों इतनी कम उम्र मेंइस देश भक्त कोभारत से छीन लिया |अपने जीवन के चार पांच वर्ष दे को समर्पित स्वामी जी रामदेव जी के साथ मिलकर अपने सपनों के स्वदेसी भारत का निर्माण करने में लगे राजीव दीक्षित को स्वामी जी ने भारत स्वाभिमान के राष्ट्रीय सचिव के पड़ पर आसीन करके उनकी योग्यता की कद्र की ओर स्वामी जी ने पतंजली पीठ में ही अपने पास उनको देश सेवा हेतु रख कर देश पर बड़ा उपकार किया |देश में ऐसे बहुत से देश भक्त हैं जो सिर्फ देश के लिए ही जीते हैं ऐसे देश भक्तों को सम्भाल लेना देश की बड़ी सेवा हैं वही कार्य परम पूज्य स्वामी रामदेव जी ने किया ,साधुवाद | एक अफ़सोस रहेगा की भारत देश ने शहीद राजीव जी के चिंतन का ,कर्म की उर्जा का भरपूर उपयोग नहीं कर सका ,उस देश सेवक को मेरी ओर से प्रणाम | जाय हिंद
------------------------------------------------------------------------------------
TO HELL WITH THE MEDIA. Truth is Truth and I personally dont want to be in the good books of anyone to be pampering anyone. www.Rajivdixit.com Mr Rajiv Dixit the brain behind Baba Ramdev's call for return of Swiss money died on 30th November 2010 and on 1st December was his last rites. Incoidently his birth date was also 30 november 1967 - How many channels do we have in India? - I come to know that the news was not reported on any channel except AASTHA CHANNEL. roughly 5-10 crore people daily watch Astha Tv and follow swami ram dev and rajiv dixit ji. even akashvani and doordarshan didn't have the courtesy to tell about this to the public. - What more imp tasks does this country have than ignoring a true son of the soil? - Every idiot on the street gets full coverage for giving his own version of the Full manifestation of life. - How many of these News Editors get state awards? - What do you get them for? To take Biased opinions and neutralize the damage done to the parties that you are affiliated with? But one thing is for sure, and that is greatness and magnificence of someone like Rajivji doesn't need any publicity from the mainstream media of today's bharat. we already know today's journalists and what they want, and in such scenario, i'd have been surprised if the proper coverage to this news was not given. He seemed to have knowledge like an Encyclopedia on many subjects. I heard a nick name for him "Walking google.com"
------------------------------------------------------------------------------------
Dear Friends, Aum & Jai Hind, Shradhanjali We are so very sorry to hear about the sad and sudden demise of Shri Rajiv Dixit Ji. It is an ir-repairable loss. An exceptionally valuable life has been cut short. We will feel the void for all times to come. I do not know how to console myself and those who were associated with him. The best way to pay Shrdanjali to Shri Rajiv Dixit ji is to emulate the principles he lived for. I on my personal behalf and on behalf of all the members of the Rashtriya Sainik Sanstha pray God to make his soul rest in Peace.
(Col Tejandra Pal Tyagi)
------------------------------------------------------------------------------------
राजीव दीक्षित जी के असामयिक निधन से हिंदू समाज को गहरी क्षति पहुँची है। हमारा मार्गप्रदर्शक एवं विशिष्ट कार्यकर्ता अपना अभियान पूरा किए बिना ही दुनिया से चल बसा। राष्ट्र भक्ति की जो अलख स्वर्गीय राजीव जी ने जगाई है, उसे हम बुझने न दें, यही हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है। मैं अमेरिका में रह रहे सभी राष्ट्रवादी हिंदुओं की ओर से राजीव जी को भावभीनी श्रृदांजली अर्पित करता हूँ।
देवेन्द्र सिंह, न्यू जर्सी
------------------------------------------------------------------------------------
ॐ, आदरणीय भाई राजीव हमे छोड़ कर नहीं गए हैं वे हमारे साथ ही है|कल से मेरा मन व्यथित था यह खबर सुनकर|जैसे तैसे कल का परीक्षा दिया और तुरंत ही कार्यालय चला गया|और आज एक कंपनी आने वाली थी कैम्पस के लिए,मेरा ज़रा भी मन नहीं था जाने का|परन्तु मुझे लगा की जितनी जल्दी मेरी नौकरी लग जाये तो मैं पूरी शक्ति से राजीव ji के सपनो को पूरा करने मै लग जाऊ| मैं लिखित परीक्षा दिलाने के बाद परिणाम जाने बिना ही घर वापस आ रहा था मुझे आगे की प्रक्रिया मै इच्छा नहीं थी|मगर रस्ते मै राजीव जी का ही आशीर्वाद है की मेरे मित्र ने मुझे समझाया मैं वापस आ गया| इसके बाद मैंने मन मै राजीव जी से बोला की आपको सही लगता होगा तो मेरा चयन होगा नहीं तो नहीं होगा|मैं उनका नाम लेकर साक्षात्कार के लिए गया|मुझे सामने वाले तकनिकी सवाल करते और मैं उन्हें राजीव जी के बारे मै और भारत स्वाभिमान के बारे मै बताता|अंत मै उन्होंने पूछा की अगर भविष्य मै कहीं नौकरी और भारत स्वाभिमान मै किसी और को चुनना पड़े तो किसे चुनोगे|मैंने दृढ़तापूर्वक कहा "भारत स्वाभिमान"| हम कैसे राजीव जी की वर्षों के मेहनत को कैसे ऐसे छोड़ सकते हैं|मित्रों मै सच कह रहा हुं हम बहुत ही पुण्य कार्य कर रहे हैं|हमे हिम्मत नहीं हारना है|हमे पुरे तन मन धन से हमारी भारत माँ के सेवा में सतत लगे रहना है|राजीव जी के लिए स्वर्ग बहुत ही तुच्छ है वो तो सदा अपनी भारत माँ के साथ यहाँ हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे|आप सब से निवेदन है कभी भी अपना उत्साह कम न करना|
मैं भारत माँ की सौगंध खा कर कहता हुं -
१.) मैं अपना पूरा वेतन अपनी सामान्य आजीविका को छोड़कर भारत स्वाभिमान के प्रचार मै और राजीव जी का सपना पूरा करने के लिया ही करूँगा|
२.)मैं राजीव जी क़दमों मै चलते हुए ब्रम्हचर्य व्रत का पालन करूँगा अर्थात विवाह नहीं करूँगा|
३.}राजीव जी का सपना पूरा करना मेरा सबसे बड़ा धर्म,लक्ष्य और कर्त्तव्य है|
जय हिंद | जय भारत |
------------------------------------------------------------------------------------
Om Mere aadarniya Bharat Vasiyo Bharat Mata ke sachhe sapoot, Desbhakat, gayan ke Sagar Bhai Rajeev ne ma Bharti Ki sewa me apna sarvoch balidaan arpit kar diya, Us mahan aatma ko Shardanjali hetu sabad bhi hamare paas Nahi hai, Bhai Rajeev ji ne apna sara Jeevan ma Bharti ki sewa aur Bharat varsh ki sanskriti ke uthaan me laga diya, Yugo-2 tak bharat ki janta un ki rini rehegi, Un ka bhotik sareer chae hamre beech nahi hai, par un ke satvik vichaar yugo -2 tak hamra marg darshan karte rahege. aao hum sab aaj pran kare ki bhai rajeev ke aadarsho lo apne jeevan me dhal kar ma bharti ki sewa karege, jan -2 tak un ki aawaj ko bulanad karege. pran kare ki ab hum sawdeshi ka palan karege, 100% Bharatiya sanskriti ko apne jeevan ka hissa banayege. yahi Bhai Rajeev ko Sachhi Sardanjali hogi, Jo swarnim Bharat ka Sapna Bhai ji ne sanjoya hai, hum sab ko vo poora karna hai, chalo jee jaan se is aandolan me lag jaoo. Bhai rajeev Hamare saath thi, Saath Hai, Hamesha saath rehege, Bhai ji amar hai , Yugo -2 tak amar rahege, Hamesh hum sab ka marg darshan karte rahege, Mai aap sab se Haath jood kar vinti Karta hoo, aaj se hum sab Bhai rajeev ke aadrsho me jiyege. Hey param pita parmatma hum sab ko shakti do, sadbudhi do, ki hum sab Bhai rajeev ke aadarsho ko jeevan me dhaal kar Hamesha Maa Bhari ki sewa karte rahe,
" JAB TAK SURAJ CHAND RAHEGA, RAJEEV BAHI KA NAAM REHGA"
BHARAT MATA KI JAI, VANDE-MATRAM
Balbir Dhiman
------------------------------------------------------------------------------------
ओउम, सादर प्रणाम। पतंजलि योग समिति,भारत स्वाभिमान न्यास गोवालपारा जिला समिति,(असम) के सभी सदस्यगण जिला कार्यालय मे दिन के तिन बजे एकत्र होकर मा भारती के सपुत्र भाई राजीब जी के आकस्मिक निधन पर गम्भीर शोक व्यक्त करते हुए एक शोक सभा आयोजित करते है और संकल्प लेते है कि- हम भाई राजीबजी के आत्म बलीदान को कभी नही भुलेंगे ,हम आपके सपनो का भारत बनाने के लिये अपना सर्वस्व शक्ति लगायेंगें । स्वदेशी अपनायेंगे देश को बचायेंगे। सभा मे एक प्रस्ताव के जरीए भाई राजीबजी के परिवार प्रति समबेदना प्रकट करते है। ओउम, वन्देमातरम।
राजु शर्मा जिला प्रभारी, गोवालपारा, असम पो-अ: दुधनै, जिला- गोवालपारा, असम, पिन-783124
------------------------------------------------------------------------------------
OM ! NAMASKAR . Shree Rajiv Bhai ji ke Shraddhanjali mein Hyderabad North Zone dwara ek Shok sabha ka aayojan Bowenpally, Shree Shyam Mishra ji ke Yog centre mein aaj shyam 3 baje se 4.30 tak kiya gaya.Lagbhag 150 logo is sabha mein upasthith hue. Patanjali Yog Samithi ke padhadhikari, Mahila Patanjali ke padhadhikari evam Bharat swabhiman ke kayee sadasya isme shaamil hueis sabha main shri satish agarwal ji , bjp mla,shri suresh chandra gupta ,dr. alok shukla aur shri gopi kishan pallod ne shri rajeev ji ko shradhanjali dete hui apne vichar rakhe..Smt.S.Laxmi Devi (poorv mahila prajya prabhari) ne apne uttam vichar Rajiv Bhai ke bare main prakat kiye.Unhone kaha ki ve apne 18 varsh ke ayu se hi desh seva mein lage the, Rajiv Bhai jaise vakta va gyaani ko kahin nahin dekha , unhone yeh bhi shabdh kahe ki is jeevan kaal ke 3 maha purush utpann hue hain jo Brahma ,Vishnu Mahesh jitne sarvochch hai aur ve hai Sree Acharya Balakrishna ji, Param poojya Swamiji thatha Shree Rajiv Bhai ji.Jila adhyakshshri devender ji ne bhi apni bhav bhini shradhanjali di. is sabha ke ant main Manjushree Behen ne kaha ki - Hide quoted text - sachchi shraddanjali to vah hogi ki hum mein se har ek yeh sankalp le ki hum unke vichaar aur uddeshonko aage badhayenge. Report by
Smt .Pratibha, MPYS
------------------------------------------------------------------------------------
'आज़ादी बचाओ आंदोलन' के प्रणेता एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रवक्ता परम श्रद्धेय राजीव दीक्षित जी का असामयिक प्रयाण एक अपूर्णीय क्षति है । आचार्य हनुमान प्रसाद सक्सेना अखिल भारतीय साहित्य,संस्कृति सम्मान समिति एवं विश्व एकता मंचद्वारा भारतमाता के सच्चे सपूत एवं स्वामी जी के प्रिय राजीव जी के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की गयी । प्रस्तुत हैं अनके प्रति अलग-अलग विधाओं के लोगों की श्रद्धांजलि ः- आजादी के बाद भी देश में चल रही भ्रष्ट अंग्रेजी नीतियों और व्यवस्थाओं के प्रति भाई राजीव जी के दिल में जो रोष था, उसे उन्होंने भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के मंच से प्रखर स्वर से देशवासियों तक पहुँचाने का भरपूर प्रयास किया । भारत की एतिहासिक और वर्तमान भौगोलिक,राजनीतिक,वाणिज्यिक,सामाजिक,सांस्कृतिक व्यवस्थाओं एवं अर्थ व्यवस्था के बारे में उन्हें गहरा ज्ञान था,जिसमें उनका कोई सानी नहीं था । देश के ऐसे सपूत के प्रति हम अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि व्यक्त करते हैं ।
संगीता सक्सेना (शास्त्रीय गायिका एवं योग शिक्षिका) कोटा
-------------------------------------------------------------------------------------------------
देश के युवाओं को भारतीय संस्कृति, सामाजिक और आर्थिक व्यवस्थाओं के प्रति जागरूक करने वाला महत्वपूर्ण और ओजस्वी स्वर आज मौन हो गया है । देश में विदेशी कंपनियों और संस्कृति द्वारा चल रहे षडयंत्रों के प्रति अपने भीतर जल रही अग्नि को देशवासियों के दिलों में प्रज्ज्वलित करने वाले महान एवं प्रखर व्यक्तित्व के धनी माननीय राजीव जी को शत-शत नमन करते हुए हार्दिक श्रद्धांजलि ।
देवेन्द्र सक्सेना 'प्रज्ञापुत्र' (समाज सेवी,संगीत साधक) कोटा
-------------------------------------------------------------------------------------------------
विश्वास ही नहीं हो रहा कि आज हमें उस महान व्यक्ति के लिये शोक व्यक्त करना पडेगा, जिसने स्वतंत्र भारत में पहली बार करोड़ों-करोड़ लोगों को स्वदेशी के प्रति जागरूक किया तथा वैश्विक पूँजीकरण के द्वारा भारतीय अर्थ-व्यवस्थाओं पर शिकंजा कसने की वैदेशिक नीतियों का खुले-आम उद्घाटन किया तथा भारत स्वाभिमान के मंच से जन जागरण करने का एक महती अभियान चलाया। ऐसे महनीय व्यक्तित्व को अब हम अपनी श्रद्धांजलि ही दे सकते हैं ।
रामेश्वर शर्मा'रामू भैया' साहित्यकार कोटा
-------------------------------------------------------------------------------------------------
आज के दौर में हमारे देश के युवाओं को हमारी संस्कृतिऔर सामाजिकता केप्रति सच्चा एवं सही मार्ग प्रशस्त करने वाला मार्गदर्शक बहुत कम उम्र में हमें छोड़ कर चला गया। उन्हें हमारी ओर से हार्दिक श्रद्धांजलि ।
डॉ०दिनेश माथुर डॉ०नीलू माथुर (वरिष्ठ चिकि्त्सक) कोटा
------------------------------------------------------------------------------------
We argieved by Sudde demise of sri Rajiv Dixit Ji . Every thing is possible with such a great man who was taking against MNCs It is not believable that it is a natural death for such a yogi
Dr. Sadachari Singh Tomar Principal Scientist Division of Agricultural Engineering Indian Agricultural Research Institute Pusa, New Delhi-110012
------------------------------------------------------------------------------------
परम आदरणीय स्वामी जी, सादर प्रणाम | परमपिता परमात्मा से विनम्र प्रार्थना हे कि राजीव भाई को अपने श्री चरणो में स्थान दे | आदरणीय राजीव जी को मेरी कोटि कोटि श्रद्धांजली.| जब में दसवी कक्षा में पडता था , तब राजीव जी मेरे विद्यालय में स्वदेशी पार व्याख्यान देने आये थे | कक्षा का मेधावी छात्र होने के नाते मुझे उनके स्वागत में लगाया गाय था | यह बात अक्टोबर १९९२ की हे| तभी से में उनका अनुयायी बन गया था |गांधी भवन , चेथम लेन्स इलाहाबाद से उनके पोस्टकार्ड आते और मेने अपने सथिओ के साथ मिलकर आजादी बचावो आंदोलन का काम प्रारंभ किया था |राजीव जी मेरे बडे भाई जेसे थे | बाद में मेरा झुकाव संघ के काम मी हो गया था, किंतु राजीव जी मेरे में पार छाये रहे| biotechnology में phd करने के बाद , मेने राजीव भाई को पूरा जीवन समाज के लिये देने का वचन दिया था | आज मेरी राजीव भाई को सच्ची श्रद्धांजली यही हे कि में संकल्पपूर्वक अपना सारा जीवन भारत स्वाभिमान के अंतर्गत पुर्णकालिक रूप से व्यतीत करू | मेरा विनम्र निवेदन हे कि मेरी भावना अनुसार मुझे उपयुक्त काम देने कि कृपा करे , मुझे जेसा आपका आदेश होगा ,में करने के लिये तत्पर रहूंगा |
आपका आलोक भार्गव
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा , मप्र , गोसेवा प्रकोस्ठ PhD IN CANCER BIOTECHNOLOGY MSC BIOTECHNOLOGY, BEd MEMBER JAIVIK KRISHI NEETI SAMITI , MP GOVT. 09893776444, ०९४०६५७३८०० श्री बालाजी कृपा , मीनाक्षी अस्पताल के पीछे अन्नपूर्णा कॉलोनी , गुना , मप्र
------------------------------------------------------------------------------------
rajiv dixit ji ko shrdhanjali dete Patanjali yog samiti or Bharat swabhiman ke karykarta
Dr. P. N. Mehra Adhyaksh Patanjali Yog Samiti Rampur U.P
------------------------------------------------------------------------------------
ओउम,
सादर प्रणाम। पतंजलि योग समिति,भारत स्वाभिमान न्यास गोवालपारा जिला समिति,(असम) के सभी सदस्यगण जिला कार्यालय मे दिन के तिन बजे एकत्र होकर मा भारती के सपुत्र भाई राजीब जी के आकस्मिक निधन पर गम्भीर शोक व्यक्त करते हुए एक शोक सभा आयोजित करते है और संकल्प लेते है कि- हम भाई राजीबजी के आत्म बलीदान को कभी नही भुलेंगे ,हम आपके सपनो का भारत बनाने के लिये अपना सर्वस्व शक्ति लगायेंगें । स्वदेशी अपनायेंगे देश को बचायेंगे। सभा मे एक प्रस्ताव के जरीए भाई राजीबजी के परिवार प्रति समबेदना प्रकट करते है।
ओउम, वन्देमातरम। राजु शर्मा
जिला प्रभारी, गोवालपारा, असम पो-अ: दुधनै, जिला- गोवालपारा, असम,
------------------------------------------------------------------------------------
ओमजी
भाई राजीवजी को आज देहरादून राजपुर एरिया द्वरा श्रधांजलि अर्पित की गयी क्युकी ३०थ को सभी अंतिम यात्रा हरिद्वार में सम्लित थे.
एक शिष्य
मनीष पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान न्यास राजपुर एरिया
------------------------------------------------------------------------------------
ओमजी
“आजादी बचाओ आन्दोलन” के प्रणेता एवं भारत स्वाभिमान के राष्ट्रीय सचिव श्री राजीव दीक्षित का 29 नवम्बर, 2010 को दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया| यह समाचार पढ़कर पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ| कारण कि राजीव भाई आयुर्वेद और घरेलु चिकित्सा के बारे में अत्यंत गहन जानकारी रखते थें एवं प्रतिदिन योग-प्राणायाम भी करते थे| उनका अंतिम व्याख्यान भी कई बीमारिओं के बारे में कई जानकारी देता है| बस यही बात मन को बेधती रही कि राजीव भाई की केवल 43 साल में ही मृत्युं कैसे हो सकती है? पहले तो यही लगा कि किसी ने जहर देकर उनकी हत्या कर दी (क्यूंकि जहर देने पर भी दिल का दौरा पड़ता है और मृत्युं हो जाती है|) पर उनका अंतिम संस्कार का विडियो देखने पर मन को तसल्ली हुई कि उनकी हत्या नहीं हुई| फिर स्वामी विवेकानंद के द्वारा लिखे हुए पत्रों की याद आई जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा कि अमेरिका में उन्हें इतना काम करना पड़ा कि उनका शरीर बुरी तरह टूट गया| हालाकिं भारत लौटने पर स्वामी विवेकानंद ने काफी समय आराम किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी| प्रश्न यह है कि स्वामी विवेकानंद और राजीव भाई जैसे लोगों ने काम के साथ-साथ पर्याप्त आराम क्यूँ नहीं किया अपना स्वास्थय टिकाये रखने के लिए| कडवी सच्चाई यह ही कि जब भी कोई नया आन्दोलन शुरू किया जाता है, तो अक्सर मार्गदर्शी नेतृत्व को अत्यधिक मनोवैज्ञानिक दवाब का सामना करना पड़ता है| अक्सर उन्हें अधिकांश कार्य खुद ही करना पड़ता है| जब भी वे आराम करने की कोशिश करतें हैं, तो आन्दोलन की गति ही धीमी पड़ जाती है| यह दुविधा कि आराम करूँ तो आन्दोलन ही रूक सा जाता है, मार्गदर्शी नेतृत्व को पर्याप्त आराम करने नहीं देती| अतः, स्वामी विवेकानंद और राजीव भाई जैसे महान सपूतों को खोने में हमारा ही ख़राब कर्म जिम्मेवार है| हमारी उदासीनता ही उन्हें ऐसी स्थिति में डाल देती है कि उन्हें अनवरत कार्य करना पड़ता है और बहुत बार पर्याप्त आराम की कमी के कारण असमय मृत्यु का शिकार होना पड़ता है| राजीव भाई इधर कुछ वर्षों से भारत स्वाभिमान से जुड़ें थें| लेकिन उसके पहले जब वे “आजादी बचाओ आन्दोलन” में कार्य कर रहे थे, उनको समकक्ष लगनशील व्यक्ति नहीं के बराबर मिला| इन्ही कारणों से आज हमारे देश का एक महान सपूत हमसे हमेशा के लिए जुदा हो गयाl वेदना इस बात की नहीं है कि राजीव भाई की शारीरिक मृत्यु हुई (क्यूंकि शरीर तो वैसे भी नश्वर है|), वेदना तो इस बात है कि माँ भारती के इस सपूत के अत्यंत मूल्यवान जीवन का हम भारतीय पूरा लाभ नहीं उठा सकें| वेदना इस बात की है कि यदि राजीव भाई जैसे महान व्यक्तियों का हम भारतीयों ने सही समय पर हाथ बटाया होता तो उनकी आकस्मिक निधन का दुःख आज नहीं भोगना पड़ता और उनकी अमूल्य सेवा देश को लंबे अरसे तक मिलती| राजीव भाई के जीवन चरित्र ने जितना मुझे प्रभावित किया, उतना किसी और जीवित व्यक्ति के जीवन चरित्र ने नहीं किया| दुर्भाग्य जो आज यह दिन देखने पड़े| राजीव भाई के बारें में पहली बार मेरी पहचान वर्ग 11 की पढाई करते वक्त उनके भाषण के ऑडियो सुनकर हुआ| उन्होंने पेप्सी, कोकोकोला, और अन्य विदेशी कंपनी के उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की थी| उनकी बात में काफी दम था, देश के गरीब तबके को पर्याप्त रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनी के बदले सहकारी कंपनी के द्वारा बनायीं गयी देशी उत्पादों का उपयोग करना अत्यधिक तार्किक था| मैंने यथा-संभव उनकी बात लागू की| उन्हें देखने का अवसर IIT कानपुर में सन 2007 में मिला – उस समय राजीव भाई “भारत बचाओं आन्दोलन” में थे| उनकी आवाज में वेदना थी| कैसे बुद्धिजीवी वर्ग स्वार्थ के रास्ते पर चलने में इतना मशगूल हैं कि उन्हें देशवासियों और देश की समस्याओं को हल करने में कोई रुचि ही नहीं है? कैसे हम लोग विदेशों में बसने के लिए लालायित रहतें है और शहीदों की शहादत का अपने स्वार्थ-पूरित जीवनशैली से शर्मनाक अपमान करते हैं? जब मैं अमेरिका आया तो पता चला कि राजीव भाई अब बाबा रामदेव के साथ भारत स्वाभिमान में काम कर रहें हैं| में राजीव जी की हर बात से सहमत नहीं हूँ (लेकिन उनके अधिकांश विचारों से सहमत हूँ)| इसमें कोई संदेह नहीं कि राजीव भाई को समाज के हित में जो भी विचार उचित लगा उसे उन्होंने जनमानस में फैलाने के लिए पूरा जीवन लगा दिया| उनका जीवन और मृत्युं दोनों देश के लिए बलिदान है| ऐसे महानायक को कोटि-कोटि नमन| राजीव जी से मेरी दो बार ई-मेल पर भी बात हुई थी| दुर्भाग्य कि उनके मार्गदर्शन का और उनकी राष्ट्र-सेवा की श्रृंखला अब अचानक टूट गयी| उनकी मृत्युं पर लिखा गया मेरा ईमेल मेरी शाब्दिक श्रद्धांजलि है -
प्रिय राजीव भैय्या,
सोचा था आपसे भविष्य में भी देश के मुद्दों पर चर्चा होगीं, पर ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था| आप हमारे दिल में हमेशा जीवंत प्राण-शक्ति के रूप में विद्यमान रहेंगे और जिस त्याग और सेवा की उम्मीदें आपने हम लोगों से की, उसे हम हमेशा अपने जीवन में उतारेगें और आपके सपनों का भारत बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे| अपने भाई की अंतिम विदाई में शोकाकुल
आपका भाई
गोपाल
“हजारो साल अपनी नरगिस अपनी बेनुरी पे रोती है
बडी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा”
ऐसा ही एक दीदावर था, माद्धावर था, देशभक्त था, स्वाभिमानी , स्वदेशी भक्त था जिसने अपना जीवन प्रसून भारती के चरणों में अर्पित कर दिया था तन मन धन सहित ।
“मुझे तोड लेना वनमाली उस पथ पर देना तुम देना फेक|
मातृभूमि पर शीश चढाने जिस पथ जाये वीर अनेक ”||
स्व माखनलाल जी के शब्दो का वही एक पूत था जिसका नाम था “राजीव दीक्षित” सुशिक्षित वैज्ञानिक जिसने कानपुर के आई आई टी इंजीनियरिंग संस्थान से इलेक्ट्रानिक्स टेलीकम्यूनिकेशन और सेटेलाइट कम्यूनिकेशन में एम टेक स्नातकोत्तर उपाधि ग्रहण कर वैज्ञानिक एवं शोध परिषद (C.M.R.I.) में वैज्ञानिक के पद पर काम किया| किन्तु देश के गंभीर हालात ने जिसको सब छोड़कर देश बचाओ आंदोलन की अलख जगाने को मजबूर कर दिया |
बात शायद सन् 2000 की जब एक संध्या को वह देवास पधारे और जनमानस से खचाखच भरे हाल में स्वदेशी का शंख फुंका था| प्रख्यात इतिहासविद् डॉं धर्मपाल के निर्देशन में लगभग 50000 से ऊपर दस्तावेजों क अध्ययन कर उन्होने भारत की गुलामी, गुलामी की जंजीर तोडने पर प्रकाश डाला और तब बताया कि हम पुन: आर्थिक गुलामी के दुष्चक्र में फँसाने वाले है| कैसे बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ संधि कर हमें आर्थिक रुप से खोखला कर पुन: गुलामी की बेडियों में जकड़ना चाहती है| उन्होने बताया कि आजादी बचाओ आंदोलन बहुराष्ट्रीय गुलामी के विरोध में स्वदेशी, स्वावलंबन और रोजगार पर आधारित नये भारत के निर्माण के लिए चल रहा है और हम केवल विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर कैसे अपने देश को बचा सकते है| उनका आह्वान था कि स्वदेशी शिक्षा, स्वदेशी कृषि, स्वदेशी उघोग, स्वदेशी उत्पाद और स्वदेशी उपचार इसके पश्चात वह देवास आ पाये जून जुलाई 2010 में जब स्वदेशी की बात तो थी ही मुख्य किन्तु उसके साथ वह बाबा रामदेव के स्वाभिमान आंदोलन से भी जुड़ गये थे उसके अखिल भारतीय प्रवक्ता के रूप में और तब उन्होने स्विस बैंको में जमा लगभग 300 लाख करोड़ को जो वर्णन किया कि कैसे देश के भष्ट्राचारियों ,काला बाजारियों ,राजनीतिज्ञों, अफसरों और उघोगपतियो का काला धन वहाँ जमा है कैसे उसको वापस लाया जा सकता है लोक सभा में एक प्रस्ताव पारित करा कर और तब देश का सर्वागीण विकास किस प्रकार हो सकता है और कैसे देश विदेशी बैको और राष्ट्रों के कर्जे से मुक्ति भी पा सकता है| किन्तु हमारा दुर्भाग्य, देश का दुर्भाग्य और दुनिया का दुर्भाग्य कि ऐसा विद्वान राष्ट्र भक्त मानव धर्म का प्रवक्ता हमसे छिन गया | इसी प्रचार प्रसार के काम से प्रवास कर रहे श्री राजीव दीक्षित को नियति ने हमसे छीन लिया| पता नहीं क्यों जिन्होनें राष्ट्र को जोड़ा श्री शंकराचार्यजी श्री विवेकानंदजी आदि सभी महामानव बहुत जल्द ही काल के गाल में समा गये| मेरी तो प्रभु से विनती है उस प्रज्वलयमान नक्षत्र को पुन: हमारे बीच भेजें और वह इस देश को सर्वप्रभुत्व संपन्न बनाये|
“ॐ
डॉ. डी.पी. श्रीवास्तव, देवास (म.प्र.)